फैशन का नाम लेते ही सबसे पहले ख्याल बॉलीवुड स्टार्स का आता है. लेकिन अब फैशन की दौड़ में बॉलीवुड के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टाइल भी काफी ट्रेंड कर रहा है. जी हां, साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी के कुर्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गमछा पहने कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद अब गमछा पहनना एक स्टाइल बन गया है.
साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' में अक्षय कुमार भी गमछा पहने दिखाई दिए थे. लेकिन उस वक्त गमछे को वो पहचान नहीं मिली थी, जो अमिताभ बच्चन के पहने के बाद मिली.
इससे पहले पीएम मोदी ने फिटनेस चैलेंज का एक वीडियो जारी किया था, उसमें भी वह गमछा पहने हुए नजर आए थे.
ये कहना गलत नहीं होगा कि गमछे को असल पहचान बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने दिलाई है. फिल्म बंटी और बबली के कजरारे...गाने में अमिताभ बच्चन अपनी बहु ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक के साथ डांस करते नजर आए थे. इस गाने में उन्होंने गमछा पहना था. जिसके बाद से ही गमछा फैशन की दुनिया में ट्रेंड करने लगा था.
गली-मोहल्ले से लेकर कपड़ों के जाने माने ब्रांड भी गमछा स्टाइल को काफी अहमियत दे रहे हैं. मशहूर ब्रांड जारा और फैब इंडिया, जो वेस्टर्न कपड़ों के लिए जाने जाते हैं. वो भी अपने कपड़ों को गमछे के प्रिंट में तैयार कर रहे हैं
डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के 2009 के स्प्रिंग समर कलेक्शन से गमछा जैकेट को लंदन के 'विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम' में प्रदर्शन किया गया.
कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अनुराग कश्यप सहित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की तमाम कास्ट गमछा पहने नजर आई थी.
अमिताभ बच्चन के बाद साल 2012 में गमछा एक बार फिर ट्रेंड करने लगा था. इस बार गमछे के ट्रेंड होने की वजह लाखों दिलों की धड़कन सलमान खान थे. फिल्म 'एक था टाइगर' में सलमान का काले और सफेद रंग का गमछा लोगों को काफी पसंद आया था.
सलमान जो भी पहनते हैं, वही ट्रेंड करने लगता है. लेकिन फिल्म एक था टाइगर के 'माशाह अल्लाह' गाने पर डांस करते समय सलमान ने गमछा पहना था. इस गमछे ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी थी. जिसके बाद कई लोग इस स्टाइल को फॉलो भी किया.
हाल ही में, ईद के मौके पर शाहरुख और सलमान खान की फिल्म 'जीरो' के टीजर में दोनों स्टार गमछा पहने दिखाई दिए.
स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वह ज्यादातर गमछा पहने ही दिखाई देते हैं.
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी गमछा पॉपुलर हो चुका है. साल 2010 में बांग्लादेश के मशहूर फैशन डिजाइनर बी बी रसैल, स्पेन में 'फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' के जीतने पर स्टेज तक गमछे को अपने हाथ में पकड़कर लेकर गए थे.
थिएटर करने वाले आमिर रजा हुसैन गले में लाल और सफेद रंग का गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी गले में गमछा पहने हुए नजर आ रहे हैं.