Advertisement

लाइफस्टाइल

करीना ने पहना इतना महंगा टैंक टॉप, इतनी कीमत कि खुल जाएगी टॉप की दुकान

aajtak.in/मंजू ममगाईं
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1/5

दोस्तों के बीच खुद को स्टाइलिश और कूल दिखाने के लिए फैंस कभी अपने पसंदीदा स्टार की ड्रेस कॉपी करते हैं तो कभी उनका लुक. हाल ही में युवाओं के बीच अपने स्टाइल और फैशन के लिए चर्चाओं में रहने वाली बेबो का एक टॉप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इतने रुपये में कोई भी टॉप की एक छोटी सी दुकान खोल सकता है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस टॉप की कीमत और क्यों हैं यह इतना मंहगा.
(Image Credit: Instagram)

  • 2/5

करीना कपूर की गिनती बॉलीवुड में उन स्टार्स में की जाती हैं जो अपने फैशन और टेस्ट के साथ कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते. यूं तो करीना हमेशा ही अपने कूल चिक लुक में स्पॉट की जाती हैं लेकिन बात जब उनके कंफर्ट और उनके एयरपोर्ट लुक की होती है तो  आरामदायक कपड़े ही उनकी पहली पसंद होते हैं.
(Image Credit: Instagram)

  • 3/5

हाल ही में करीना ने लंदन के हैम्पशायर से सोशल मीडिया पर अपनी मम्मी बबीता और बहन करिश्मा के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करीना ने एक टैंक टॉप पहना हुआ है. उन्होंने इस टॉप को नीले रंग की स्किनी जींस और चंकी ब्राउन लेदर बुट के साथ कैरी किया है.
(Image Credit: Instagram)

Advertisement
  • 4/5

करीना का ये एक्सपेंसिव टॉप 2019 के गुच्ची स्प्रिंग समर कलेक्शन का हिस्सा है. इस एनिमल प्रिंट वाले टॉप पर स्ट्रॉबेरी की फोटो उसे और भी आकर्षित बना रही है. इतना ही नहीं इस टॉप में गुलाबी रंग की बीट्स भी लगी हुई हैं.
(Image Credit: Instagram)

  • 5/5

करीना का यह टॉप आपको देखने में भले ही बेहद सिपंल लग रहा हो लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है. जी हां करीना के इस टॉप की कीमत लगभग 70 हजार रूपए है. करीना के इस टॉप के बजट में तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से 90-100 कैजुअल टी-शर्ट खरीद सकता है. खैर आपको करीना का यह समर लुक कैसा लगा हमें कंमेट कर जरूर बताएं. 
(Image Credit: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement