Advertisement

लाइफस्टाइल

बार्बर नहीं जादूगर हैं ये जनाब, कैंची से बनाते हैं मेसी-रोनाल्डो की फोटो

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/6

लंबे समय से गृहयुद्ध का सामना कर रहे इराक के हलब्जा शहर से बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. यहां ना सिर्फ खेलों के प्रति युवाओं में दिलचस्पी बढ़ रही है, बल्कि युवाओं में अपने स्टार्स को फॉलो करने की भी होड़ मची है.

  • 2/6

ये उसी इराक की तस्वीरें हैं जो लंबे समय से गृहयुद्ध का सामना कर रहा है और यहां आतंकी हमले और युद्ध कोई नई बात नहीं है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि भयानक तबाही के बावजूद यहां के युवाओं ने उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ा है.

  • 3/6

वो अपने भविष्य को लेकर कितने सजग हैं, इसकी बानगी आपको इन तस्वीरें से लग जाएंगी. वो युद्ध के मैदान को खेल का मैदान बनाकर अपना भविष्य सजा रहे हैं. खेलों के प्रति उनकी दिवानगी का ही नतीजा है कि वो अपने चहेते सितारों को अपने हेयर स्टाइल में भी उतरवा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

ये मुहीम मारवान हैदी ने शुरू की है जो पेश से एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उन्होंने खिलाड़ियों के चेहरों को हेयर स्टाइल में बदलने में महारथ हासिल की है. यही वजह है कि उनके शॉप पर युवाओं का तांता लगा रहता है.

  • 5/6

हैदी का ये धंधा यहां तेजी से फल फूल रहा है, क्योंकि फुटबॉल के प्रति इराक के युवाओं का कुछ ज्यादा ही लगाव है. हैदी जाने माने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रानोल्डो और ग्रिथ बाले जैसे खिलाड़ियों का चेहरा हूबहू हेयर स्टाइल में उतार देते हैं.

  • 6/6

वो ऐसा करने के लिए 50 डॉलर यानि करीब 60 हजार दिनार चार्ज करते हैं और करीब 2 घंटे का वक्त लगाते हैं. हैदी को उम्मीद है कि उनके ग्राहक एक दिन उनके हेयरस्टाइल में स्पेनिश क्लबों के बीच लाइव मैच देखेंगे और इस दौरान उनके हेयर स्टाइल की चर्चा पूरी दुनिया में होगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement