Advertisement

लाइफस्टाइल

शादी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो ट्राई करें ये खूबसूरत डोली ब्लाउज

aajtak.in
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 1/4

डोली इंस्पायर्ड ब्लाउज-
ये हैं साउथ इंडिया से इंस्पायर्ड डोली ब्लाउज डिजाइन्स. साउथ इंडियन ब्राइड्स में डोली इंस्पायर्ड ब्लाउज का यह ट्रैंड काफी फेमस हो रहा हैं.

  • 2/4

लटकन या झुमका बढ़ाएगा खूबसूरती-
इस तरह के ब्लाउज की बैक साइड पर पाल्की या डोली वाला इम्ब्रॉयडरी वर्क लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है. इस तरह के ब्लाउज पर गोटा वर्क के साथ  ऊपर लगाई जाने वाली लटकन या झुमका इन ब्लाउज की खूबसूरती और भी बढ़ा देता है.

  • 3/4

बैकलेस ब्लाउज-
अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के डोली ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आप इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज की बैक पर डोली पैच लगवाकर अपने डिजाइनर ब्लाउज को सेक्सी लुक दे सकती हैं. इंटरनेट पर डोली ब्लाउज का ये डिजाइन काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
  • 4/4

स्लीव्स पर भी एक्सपेरिमेंट-
डोली ब्लाउज में आप बैक साइड ही नहीं बल्कि स्लीव्स पर भी कई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. इसके लिए आप नेट फैब्रिक के साथ डोली डिजाइन्स ट्राई करें. इस तरह के ब्लाउज में आप डोली पैच के साथ झूमका स्टाइल लटकन ट्राई कर सकती हैं. यह दिखने में काफी खूबसूरत लगता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement