जन्माष्टमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. शुक्रवार सुबह से ही श्रीकृष्ण के मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. दर्शानाभिलाषी श्रीकृष्ण का पसंदीदा भोग माखन-मिश्री हाथ में लेकर मंदिर जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं माखन मिश्री न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी अच्छी है.
याद्दाश्त बनाए बेहतर
माखन-मिश्री को दिमाग के लिए काफी अच्छा माना जाता है. डेली डाइट में इसे खाने से बच्चों का दिमाग तेज होता है. नियमित ढंग से खाने से इसके और भी कई फायदे होते हैं.
सिर और जोड़ों का दर्द दूर
माखन के साथ मिश्री मिलाकर खाने से आप सिर और जोड़ दोनों तरह के दर्द से राहत पा सकते हैं. इसे खाकर आराम करने से आप काफी रिलैक्स फील करेंगे.
कई रोगों में रामबाण इलाज
मुंह में छालों का दर्द वही समझ सकता है जिसने ये झेला हो. माखन-मिश्री इसे खत्म करने में भी कारगर है. मुंह के छालों का रोग पेट से जुड़ा है और माखन-मिश्री का सेवन करने से कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिलता है. वहीं, बवासीर जैसे भयंकर रोग में इस खाने से आपको राहत मिलेगी.
त्वचा निखारे
माखन मिश्री न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक है. इसे मिलाकर खाने से आपकी स्किन पर ग्लो आता है. इसका पेस्ट स्किन पर लगाने से आपको जलन से भी राहत मिलेगी.
हीमोग्लोबिन लेवल मेंटेन
भारतीय महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाए जाने की शिकायत होती है. माखन के साथ मिश्री मिलाकर खाने से आपकी बॉडी में हीमोग्लोबिन की मात्रा संतुलित रहेगी. इससे आपकी त्वचा भी निखरेगी.