Advertisement

लाइफस्टाइल

ईद पर ड्रेस को लेकर हैं कन्फ्यूज? देखें बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रेंडिंग कुर्ते

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • 1/11

बकरीद के त्योहार से एक दिन पहले बाजारों में भीड़ दोगुनी हो गई है. हर कोई ईद के पवित्र त्योहार की तैयारियों जुट गया है. वहीं कुछ लोग अभी तक इसी टेंशन में बैठे हैं कि आखिर ईद पर वह क्या स्पेशल पहनेंगे. तो आइए आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ हालिया आउटफिट दिखाते हैं जो ईद के हिसाब से एकदम परफेक्ट हैं.

  • 2/11

बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर ने हाल ही में यह कुर्ता ट्राई किया था. ईद के हिसाब से यह एकदम परफेक्ट ड्रेस है. रणवीर ने यहां व्हाइट कलर के कुर्ते को कट स्लीव्स जैकेट के साथ टीमअप किया है.

  • 3/11

राजकुमार राव का यह आउटफिट भी ईद पर आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देगा. इसमें राजकुमार ने लाइट ग्रीन कलर कुर्ते पर ब्राउन स्लीव कट जैकेट पहना है.

Advertisement
  • 4/11

कबीर सिंह से पर्दे पर धमाल मचाने वाले शाहिद कपूर का यह आउटफिट देखने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन कुर्ते के साथ ऐसी डेनिम कैपरी काफी ट्रेंड में है.

  • 5/11

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का यह कलरफुल कुर्ता पिछले दिनों काफी ट्रेंड में थे. क्रीम कलर के इस कुर्ते पर रेड रोज प्रिंटेड थे.

  • 6/11

अगर आप ईद पर कुछ सिंपल लुक ट्राई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आमिर खान का यह प्लेन कॉटन कुर्ता अच्छा ऑप्शन होगा.

Advertisement
  • 7/11

यदि आप प्लेन कुर्ते के साथ स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो शाहिद कपूर की तरह उसे पेंसिल फिट  पैंट और स्पोर्ट्स शूज के साथ टीमअप कर सकते हैं.

  • 8/11

वरुण धवन ने हाल ही में यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस ट्राई किया था. इस तरह की बंदगले की जैकेट ईद पर अच्छी लगेगी.

  • 9/11

अतरंगी मिजाज के रणवीर सिंह का यह पिंक शेडेड कुर्ता भी ईद पर आपको स्पेशल लुक दे सकता है.

Advertisement
  • 10/11

लाइन ग्रीन या पैरट कलर के कुर्ते भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस तरह का कलर आपकी पर्सनैलिटी को निखारता है.

  • 11/11

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक प्रोग्राम में यह कुर्ता पहना था. इस तरह का यूनिक और लेटेस्ट इंडो-वेस्टर्न कुर्ता भी आप ईद पर ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement