Advertisement

लाइफस्टाइल

प्रपोज में रिजेक्शन की ये हैं 5 वजह, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

सुमित कुमार/aajtak.in
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • 1/6

लड़कियों को प्रपोज करना किसी के लिए आसान नहीं होता. रिजेक्शन का डर और दिल टूटने की घबराहट आपको खुलकर अपने दिल की बात कहने के लिए रोकते हैं. ऐसे में रिजेक्शन के पीछे की वजह को जानना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि आखिर प्रपोज के दौरान रिजेक्शन की वजह क्या होती है और इसे कैसे सुधारा जा सकता है.

  • 2/6

दूसरों की बातों में आकर न करें प्रपोज-
कई बार लोग अपने अंदर छिपी फीलिंग्स को पहचाने बिना ही क्रश को प्रपोज करने गलती कर बैठते हैं. ऐसी स्थिति मे 90 प्रतिशत रिजेक्शन होना तय है. सही तरीका यही है कि पहले आप अपने अंदर छिपे जज्बातों पर नियंत्रण रखें और फिर सामने वाले की फीलिंग्स को ध्यान में रखकर अपनी बात कहें. दोस्तों की बातों में आकर बेवजह और बेवक्त प्रपोज करने की गलती न करें.

  • 3/6

ओवरकॉन्फिडेंस से बचें-
लड़कियों को कॉन्फिडेंट लड़के जितने ज्यादा पसंद आते हैं, उतना ही दूर वे ओवरकॉन्फिडेंट लड़कों से भागती हैं. उनसे बात करते वक्त आपके हाथ-पैर नहीं कांपने चाहिए और इतना भी ओवरकॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए कि वे आपको घमंडी समझ बैठे. दोनों ही सूरतों में आपका रिजेक्शन तय है.

Advertisement
  • 4/6

एक्स का जिक्र करने से बचें-
प्रपोज एक्सेप्ट होने के बाद कई बार लोग अपनी एक्स की यादों में ही डूबे रहते हैं. जिस तरह आपको लड़की के एक्स के बारे में सुनना पसंद नहीं आएगा, उसी तरह आपका बार-बार यूं एक्स के बारे में जिक्र करना रिश्ता खराब कर सकता है. फिर जो काम पहले नहीं हुआ वो बाद में हो जाएगा.

  • 5/6

तारीफों पर करें कंट्रोल-
लड़कियों को तारीफ सुनना पसंद होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हर रोज यूं ही उनकी तारीफें करते रहें. लड़कियों को पता होता है कि कब आप उनकी सच्ची तारीफ कर रहे हैं और कब उन्हें मक्खन लगा रहे हैं. इसलिए प्रपोज करने से पहले यह सब बिल्कुल बंद कर दीजिए.

  • 6/6

दोस्ती के बाद प्यार-

लड़कियां किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता बिल्कुल रखना पसंद नहीं करती जिनके साथ वे अनकम्फर्टेबल महसूस करती हों. पहली नजर में प्यार काफी फिल्मी कॉन्सेप्ट है. इसलिए रिश्ते को प्यार का नाम देने से पहले लड़कियों को विश्वास दिलाएं कि आप उनके अच्छे दोस्त भी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement