Advertisement

लाइफस्टाइल

17 साल में जबरन शादी, पति-परिवार से सपोर्ट नहीं, पर बनीं OFFICER

aajtak.in
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • 1/6

अनीता प्रभा ने 25 साल की उम्र में वो कर दिखाया, जिसकी कल्‍पना हर छात्र देखता होगा. पर अनीता के लिए ये सब आसान नहीं था. जानिए उनकी कहानी...

 

  • 2/6

25 साल की अनीता मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में रहती हैं. इतनी सी उम्र में उन्‍होंने जीवन में अत्‍यधिक कठिनाइयों का सामना किया है.

 

  • 3/6

अनीता बचपन से मेधावी रही हैं. 10 वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल करके वे और पढ़ना चाहती थीं. लेकिन उनके परिवार में जल्‍दी शादी करने की पंरपरा थी. यहीं से उनका संघर्ष प्रारम्‍भ हुआ. अनीता के हठ को देखकर परिवार ने उन्‍हें भाई के साथ ग्वालियर भेजा. जहां वे 12वीं तक पढ़ीं. पर 12वीं करते ही 2009 में माता-पिता के दबाव में 17 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई. पति उम्र में 10 साल बड़े थे.

 

Advertisement
  • 4/6

ससुराल वालों ने ग्रेजुएशन करने की अनुमति तो दी, पर लास्‍ट ईयर में पति के एक्सिडेंट के कारण एग्‍जाम नहीं दे सकीं. एक साल स्किप करके आखिरकार 4 साल में उन्‍होंने ग्रेजुएशन पूरी की. तीन साल में गेजुएशन पूरी ना करन सकने के कारण उन्‍हें प्रोबेशनरी बैंक ऑफिसर पोस्ट के लिए रिजेक्ट कर दिया गया. अनीता ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए ब्‍यूटिशियन का कोर्स किया और पार्लर में काम करना शुरू किया.

 

  • 5/6

इस बीच पति के साथ रिश्‍ते मधुर ना रहे. सांमजस्‍य बिठाना कठिन लगने लगा. फिर अनीता ने 2013 में व्यापमं की फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दी. चार घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चल परीक्षा पूरी की. फिर दिसंबर 2013 में उन्‍हें बालाघाट जिले में पोस्टिंग मिली. इसके बाद अनीता व्यापमं की सब-इंस्पेक्टर पोस्ट की परीक्षा में शामिल हुईं पर इसके फिजिकल टेस्ट में फेल हो गई. दूसरी बार प्रयास किया और कठिन फिजिकल टेस्ट पास कर सब-इंस्पेक्टर पद हासिल किया. जबकि इससे दो महीने पहले ही ओवरी में ट्यूमर के कारण उन्‍होंने सर्जरी करवाई थी.

 

  • 6/6

फिर बतौर सूबेदार जिला रिजर्व पुलिस लाइन में जॉइन किया. ट्रेनिंग के लिए सागर भेजा गया. इस दौरान पति के साथ डिवोर्स का मामला कोर्ट पहुंच गया. इस ट्रेनिंग के दौरान मध्यप्रदेश स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के रिजल्ट आए, जिसमें वे पहले शामिल हुई थीं. इसमें वे डीएसपी सिलेक्ट हो गईं. अब वे भोपाल लौट आईं हैं और सूबेदार रहते डीएसपी जॉइनिंग ऑर्डर का इंतजार करने लगीं. फिर डिप्टी कलेक्टर पोस्‍ट के लिए एमपीपीएससी एग्जाम की तैयार की. अप्रैल 2016 में परीक्षा पास की और इसका इंटरव्यू हाल ही मार्च 2017 में हुआ. अब वे रिजल्ट के इंतजार में हैं, साथ ही डीएसपी जॉइनिंग ऑर्डर मिलने का भी इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement