हम में से बहुत से लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने और एक्ने दूर करने के लिए महंगी-महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इस स्थिति में कुछ चीजें तो काम कर जाती हैं लेकिन कुछ चीजों का स्किन पर कोई असर नहीं पड़ता या कहें तो कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. इस स्थिति में घरेलू उपाय काम आ सकते हैं. हमारे भारतीय किचन में कई ऐसी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपना स्किन को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं. किचन में मौजूद जावित्री आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. जावित्री का इस्तेमाल खाने में खुशबू लाने के लिए किया जाता है और सेहत के लिए भी इसका सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं स्किन के लिए जावित्री कैसे लाभकारी साबित हो सकती है.
स्किन पर जावित्रि के फायदे-
एंटी-एजिंग- जावित्री अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए भी जानी जाती है. इसके नेचुरल कंपाउंड स्किन की कोशिकाओं के नवीनीकरण को प्रोत्साहित करते हुए, फाइन लाइंस और झुर्रियों जैसे उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने का काम करते हैं.
स्ट्रेस दूर करती है- यह एक नेचुरल स्ट्रेस निवारक के रूप में भी काम करती है. रात के समय गर्म दूध में एक चुटकी जावित्री मिलाने से मन को शांत करने, स्ट्रेस कम करने और आरामदायक नींद लाने में मदद मिल सकती है.
मुँहासों का इलाज- जावित्री हार्मोनल इंबैलेंस से संबंधित त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे कि मुँहासे, ऑयली स्किन या बेजान स्किन को कंट्रोल करने में मदद करती है. हालाँकि, इसका सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर- जावित्री में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों का शक्तिशाली मिश्रण स्किन पर अद्भुत काम करता है, धीरे-धीरे स्किन की रंगत और बनावट को निखारता है. नियमित उपयोग से रंगत एक समान होती है, दाग-धब्बे कम होते हैं और रंगत निखरती है.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क