धूप में टैन हो गई है स्किन? इन आसान डी-टैन मास्क से मिलेगी मदद

फेस और बॉडी में टैनिंग होना गर्मियों के मौसम में काफी आम है. इससे बचने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको टैनिंग दूर करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Tanning home remedies Tanning home remedies

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

गर्मियों में तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. शरीर के कुछ हिस्सों में टैनिंग की वजह से आने वाला कालापन देखने में काफी बुरा लगता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे जिससे स्किन और बॉडी में होने वाली टैनिंग को कम करने में मदद मिल सकती है. हम आपको कुछ डी-टैन फेस और बॉडी मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं. होममेड डी-टैन मास्क आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

हल्दी, शहद और नींबू का फेस मास्क

सामग्री:
1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
1 बड़ा चम्मच शहद
नींबू की कुछ बूंदें

विधि:
एक छोटे कटोरे में, 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और शहद मिलाएं.
इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें.
तीनों सामग्रियों को मिलाकर फेस पैक बनाएं.
इसे प्रभावित क्षेत्रों पर समान रूप से लगाएं.
इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.

संतरे का रस, दही और शहद
सामग्री:
1 संतरा
1 बड़ा चम्मच शहद
1 बड़ा चम्मच दही

Advertisement

विधि:
एक संतरे को छीलकर और पीसकर संतरे का रस बना लें.
इसमें 1 बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाएं.
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक समान पेस्ट बन जाए.
फेस ब्रश की मदद से इसे लगाएँ.
इसे 20 मिनट तक सूखने दें, फिर धो लें.


आलू और नींबू का फेस मास्क
सामग्री:

1 आलू
नींबू की कुछ बूंदें

विधि:
एक बड़े साइज के आलू को कद्दूकस करके उसका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें.
नींबू की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें.
इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.
ठंडे पानी से धोएं और अपना चेहरा पोंछकर सुखा लें.

मसूर दाल, बेसन और दही

सामग्री:
आधा कप मसूर दाल
1 बड़ा चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच दही

विधि:
एक ग्राइंडर में आधा कप मसूर दाल और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालें.
जब तक मिश्रण एक मोटा पाउडर न बन जाए, तब तक अच्छी तरह पीसें.
एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच ताज़ा दही मिलाएं.
इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं.
20 मिनट के बाद ठंडे पानी से पोंछ लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement