Healthy Food: ब्रेकफास्ट में नए ट्विस्ट के लिए बनाएं पनीर चीला, फॉलो करें ये रेसिपी
Healthy Breakfast Recipe: सुबह के वक्त झटपट कुछ बनाना हो तो चीला बनाना बेहतर ऑप्शन है. अगर आप सिंपल चीले को टेस्टी ट्विस्ट देना चाहते हैं तो इसमें पनीर ऐड कर दीजिए. पनीर की स्टफिंग के साथ बना हुआ चीला चटनी के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
Paneer Chilla Recipe: दूध से बनी चीजों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं. पनीर का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. गुणकारी पनीर के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. वहीं, वजन घटाने में भी पनीर का सेवन काफी असरदार साबित होता है. ऐसे में आप ब्रेकफास्ट में नए ट्विस्ट के पनीर चीला बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
Advertisement
Paneer Chilla Ingredients: सामग्री
1/2 कप धुली मूंगदाल
1/4 टीस्पून हींग
4 कली लहसुन
1/2 कप पनीर
1/4 कप हरा धनिया
2 हरी मिर्च
1/2 टीस्पून चाट मसाला
नमक स्वादानुसार
तेल/बटर/मक्खन
How To make Paneer Chilla: पनीर चीला बनाने की विधि:
aajtak.in