Kashmiri Wazwan: गुश्तबा का स्वाद चखा है आपने? ट्राई करें कश्मीरी वाजवान की ये खास डिश

Kashmiri Wazwan Non Veg: अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो कश्मीर में होने वाली आलीशान दावत में आपको जरूर जाना चाहिए. जिसमें एक से बढ़कर एक नॉनवेज डिश तैयार की जाती है, उन्हीं में से एक है गुश्तबा. आज हम आपके लिए चिकन गुश्तबा की रेसिपी लेकर आए हैं. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement
Chicken Gushtaba Recipe Chicken Gushtaba Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

Gushtaba Recipe: गोश्तबा में मिंस्ड चिकन और मटन की बॉल्स बनाई जाती हैं फिर उन्हें यखनी में पकाया जाता है. कश्मीरी शादियों की दावत यानी कि वाजवान में इस डिश को जरूर सर्व किया जाता है. आप भी इस रेसिपी को घर पर भी बड़ी आसानी से तैयार  कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Gushtaba Ingredients: गुश्तबा सामग्री:

  • बोनलेस चिकन- 1 किलो
  • दही- 1 किलो
  • सरसों का तेल- 3 टेबल स्पून
  • मार्जरीन या पशु वसा- चिकन के कुल वजन का 20% उपयोग कर सकते हैं
  • सौंफ पाउडर (सौंफ)- 1 बड़ा चम्मच
  • अदरक लहसुन का पेस्ट (1 बड़ा चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • हरी इलायची - 10
  • काली इलायची (बड़ी इलायची)- 4
  • दालचीनी स्टिक- 2
  • लौंग- 3
  • जीरा- 1 छोटा चम्मच
  • सूखे पुदीने के पत्ते 2 चम्मच
  • घी - 2 टेबल स्पून
  • मीट मसाला- आधा छोटा चम्मच
  • प्याज-  1
  • अंडा- 1

How to Make Gushtaba: गुश्तबा बनाने की विधि:
गुश्तबा बनाने के लिए काली और हरी इलाचयी को कूट लें. गुश्तबा बनाने के लिए चिकन को मिंस्ड करना जरूरी है. सबसे पहले चिकन को अच्छे से धोकर सुखा लें. इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर या फूड प्रोसेसर में चिकन का कीमा बना लें, अब तैयार चिकन, इलायची का पाउडर, दही, नमक, घी डालकर चिकन को मिक्सी में मिंस्ड कर लेंगे. इसमें अंडा और घी डालना ना भूलें, यह आपके गुश्तबा तो टूटने से बचाएंगे. इसके बाद इसे सेट होने रख दें.

Advertisement

अब एक बाउल में दही निकालकर फेंट लें, फिर इसमें 1 अंडे का सफेद हिस्सा डालकर मिला दें. फिर इसमें दालचीनी, 4-5 बड़ी इलायची, 7-8 छोटी इलायची, 5 लौंग, आधी छोटी चम्मच मीट मसाला, 1 चम्मच सौंफ पाउडर, 1 छोटी चम्मच नमक, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर दही को फिर से अच्छे से फेंटे. इसके बाद इसे गैस पर रखेंगे और मीडियम फ्लेम पर इसे लगातार चलाते रहें, जब तक इसमें उबाल ना आ जाए. इसके बाद इसमें 1 गिलास पानी डालकर चलाएं फिर इसमें 2 चम्मच सूखी पुदीने की पत्तियां डालकर इसे लो फ्लेम पर ढककर उबलने रख दें.

इतने में हमारा चिकन सेट हो चुका होगा. अब चिकन की बॉल्स बना लें. हाथों में पानी लगाकर इन्हें अच्छे से गोल-गोल शेप दे दें. अब गैस पर जो यखनी उबल रही है उसमें सभी गुश्तबा को डाल दें फिर लो फ्लेम पर पकने रख दें. इतने में हम तड़का तैयार करना शुरू करेंगे.

Advertisement

गुश्तबा का तड़का बनाने के लिए एक पैन में 2 चमचे तेल डालकर गर्म करें, फिर इसमें 2 प्याज को काटकर डाल दें, ब्राउन होने तक प्याज को फ्राई करें. अब तेल के साथ इस प्याज को उबलती हुई यखनी में डालकर मिक्स कर दें. लो फ्लेम पर इसे पकाते रहेंगे. जब मिश्रण अच्छे से गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें. आपका चिकन गुश्तबा तैयार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement