Miss Universe 2025: कौन हैं 2025 की मिस यूनिवर्स, इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज

मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश 2025 की मिस यूनिवर्स बन गई हैं. उन्हें थाईलैंड में हुए आयोजन में 2024 की मिस यूनिवर्स ने यह ताज पहनाया गया. वहीं, मिस थाईलैंड को रनर अप का खिताब मिला.

Advertisement
मिस मेक्सिको ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज (Photo: Instagram@fatimaboschfdz) मिस मेक्सिको ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज (Photo: Instagram@fatimaboschfdz)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

थाईलैंड में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स 2025 की प्रतियोगिता में मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश 2025 की मिस यूनिवर्स बन गई हैं. उन्हें थाईलैंड में हुए आयोजन में 2024 की मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने ताज पहनाया.

इमोशन और जबरदस्त एनर्जी से भरे फिनाले में मेक्सिको की फातिमा बॉश ऑफिशियली मिस यूनिवर्स 2025 बनीं. जैसे ही उनका नाम पुकारा गया पूरा एरिना गूंज उठा.

Advertisement

फातिमा अपनी आखिरी गाउन में आगे बढ़ीं और जब ताज उनके सिर पर रखा गया तो वह कांपती हुई दिखीं. यह एक ऐसा पल था जो सालों की लगन, महीनों की तैयारी और एक आखिरी जवाब से बना था. यह दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक आवाज थी कि वो बोलें, बदलाव लाएं और मिलकर इतिहास फिर से लिखें.

मिस मेक्सिको ने दिया ये जवाब और जीता ताज

प्रतियोगिता के दौरान मिस मेक्सिको से पूछा गया कि आपके हिसाब से साल 2025 में एक महिला होने के क्या चैलेंज हैं और आप मिस यूनिवर्स के टाइटल का इस्तेमाल दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सेफ जगह बनाने के लिए कैसे करेंगी.

इस पर फातिमा बॉश ने पूरे यकीन के साथ कहा, एक महिला और मिस यूनिवर्स के तौर पर मैं अपनी आवाज और ताकत दूसरों की सेवा में लगाऊंगी क्योंकि आजकल हम यहां बोलने, बदलाव लाने और सब कुछ देखने के लिए हैं क्योंकि हम महिलाएं हैं और जो बहादुर लोग खड़े होंगे...वही इतिहास बनाएंगे.

Advertisement

आज भी महिलाओं को सुरक्षा से लेकर बराबर मौके तक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन यह पीढ़ी अब बोलने से नहीं डरती. महिलाओं में अब बदलाव की मांग करने, लीडरशिप में अपनी जगह लेने और उन बातचीत को नया रूप देने की हिम्मत है जो कभी उन्हें बाहर रखती थीं.

वहीं, भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 से बाहर हो गईं थीं. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के 100 से ज्यादा सुंदरियां मुकाबला कर रही थीं और सभी की नजर इस खास ताज पर थी. 2021 में हरनाज कौर संधू के जीते हुए ताज के बाद अब भारत की तलाश एक बार फिर शुरू हो गई है.

फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर शामिल थे. इस साल भारत की बैडमिंटन लीजेंड साइना नेहवाल इस पेजेंट के जजों के पैनल में थीं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement