Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स में भारतीय सुंदरी ने पहना काला लहंगा, शाही लुक में लूटा दिल

Miss Universe 2025: मिस इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा एक डिनर इवेंट में भारतीय लहंगा-चोली पहन छा गईं जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफें हो रही हैं.

Advertisement
मिस यूनिवर्स में लहंगे में छाईं मनिका (Instagram@manikavishwakarma) मिस यूनिवर्स में लहंगे में छाईं मनिका (Instagram@manikavishwakarma)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और अपने दिलचस्प इंटरव्यू के जवाबों और भारतीय शिल्प कौशल को दर्शाने वाले खूबसूरत परिधानों से सबका दिल जीत रही हैं. मनिका की इस इवेंट से कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं. 

मनिका ने पहना शानदार लहंगा

Advertisement

ये तस्वीरें डिनर नाइट की है जिसमें वो अपने स्टाइल, पारंपरिक परिधान पहने जो भारतीय फैशन की समृद्धि का प्रतीक हैं, उसमें नजर आईं. मनिका विश्वकर्मा ने इस इवेंट के लिए राजदीप राणावत का डिजाइन किया गया लहंगा और चोली सेट पहना था. इस लुक में गहरे रंग का ब्रोकेड लहंगा स्कर्ट और गोल्डन-चांदी के मिरर वर्क वाली चोली शामिल थी.

दोनों ही परिधानों में भारी कारीगरी की गई थी. यह ड्रेस काले और नेवी ब्लू के गहरे रंगों में थी और मेटैलिक मिरर वर्क ने उसमें चार चांद लगा दिए थे. इस सेट के ऊपर उन्होंने एक शानदार नेवी जैकेट पहनी थी जिस पर खूबसूरत कढ़ाई की गई थी और उससमें फूलों का मिरर वर्क था.

एक्सेसरीज के साथ किया स्टाइल

हमेशा की तरह कोई भी देसी लुक एक्सेसरीज के बिना अधूरा होता है और मनिका ने इस समारोह में अपनी स्टाइलिंग के जरिए कमाल दिखाया. उन्होंने सभी पारंपरिक जरूरी चीजें पहनीं जैसे मांग टीका, झुमका, चोकर नेकलेस और चूड़ियां. ये सभी गोल्डन रंग के थे जो उनके चमकदार ब्लाउज के साथ खूब जंच रहे थे.

Advertisement

फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
मनिका की इस ड्रेस और लहंगे के साथ जैकेट पहनने के उनके चुनाव की प्रशंसकों ने खूब तारीफें कीं. 

एक फैन ने लिखा, 'शाही! आप वाकई एक रानी हैं'

एक अन्य यूजन ने सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक की सराहना करते हुए कहा, ' आप अपने पहनावे, चाल और हर चीज में बेहद खूबसूरत हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement