केंद्र सरकार ने दिया था दलितों के धर्मपरिवर्तन का सर्वे कराने का आदेश, चुनौती देने वाली रिट SC ने की खारिज

दलितों के सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई या इस्लाम अपनाने के सर्वेक्षण करने के केंद्र सरकार के आदेश दिया था. केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में इस बाबत एक आयोग बनाया था. इस आदेश को चुनौती देने वाली रिट पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की. बाद में इस रिट को खारिज कर दिया.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट. सुप्रीम कोर्ट.

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को हुई सुनवाई में केंद्र सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली रिट याचिका को खारिज कर दिया. दरअसल, दलितों के सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई या इस्लाम अपनाने के सर्वेक्षण करने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश दिया था. पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार ने इस बाबत एक आयोग बनाया था. 

आयोग के अध्यक्ष देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन बनाए गए थे. उनकी अगुआई में बने आयोग में अन्य सदस्यों के तौर पर सेवानिवृत्त नौकरशाह डॉ. रविंद्र कुमार जैन और यूजीसी की सदस्य डॉ. सुषमा यादव को भी शामिल किया गया है.

Advertisement

याचिका में कहा गया था कि आयोग बनने के बाद तो पिछले बीस वर्षों से कोर्ट में लंबित याचिका पर सुनवाई और लंबी खिंच जाएगी. हो सकता है कि इससे धर्म परिवर्तन कर चुके मूल रूप से दलित समाज के लोगों को ऐसा नुकसान हो जाए, जिसकी भरपाई कभी न की जा सके. 

दरअसल, पिछले 70 साल से भी ज्यादा समय से अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें धर्म परिवर्तन तक करना पड़ा है. मगर, अब सरकार ये सब करके इनकी लड़ाई को और पस्त कर देगी, तो ये अपूर्णीय क्षति होगी. इससे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले उनके बुनियादी अधिकारों पर भी असर पड़ रहा है.

पीठ और याचिकाकर्ता के बीच हुई बातचीत 

सोमवार को जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय एस ओक की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा आप कौन हैं और कहां से आए हैं? इस मसले पर तो सुनवाई चल रही है.

Advertisement

इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो आखिर समानांतर आयोग क्यों बनाया गया? इसे तो बनाना ही नहीं चाहिए था.

इस बात पर जस्टिस कौल ने कहा कि सरकार को संविधान के तहत ये अधिकार है. सरकार ने अपने विवेक से आयोग बनाया है. आप तो आयोग के विधान को ही चुनौती दे रहे हैं.

याचिकाकर्ता ने फिर कहा कि जब आप सुन रहे हैं, तो आपकी सुनवाई की राह में आयोग बाधा न बने.

इसके बाद पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत कोई भी नागरिक सीधा सुप्रीम कोर्ट के पास आ सकता है, लेकिन आपकी याचिका को हम उसके तहत तो सुन नहीं सकते. आप अपने बुनियादी अधिकारों की बजाय सीधे आयोग के कार्यकलाप और उसके निर्माण पर ही सवाल उठा रहे हैं. हमें आपकी अर्जी में कोई तथ्य नहीं मिला, जिसके आधार पर हम सुनवाई करें. आपकी याचिका रद्द की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement