लिव इन में रहने वालों का भी हो रजिस्ट्रेशन, SC में दाखिल की गई PIL

वकील ममता रानी ने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. इसमें विवाह की तरह ही लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की गुहार लगाई गई है. लिव इन रिलेशनशिप में लगातार बढ़ते धोखे, झांसे और हिंसक अपराधों को रोकने के लिए कारगर गाइड लाइन की बात कही है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो). सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो).

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

लिव इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) के दौरान होने वाली हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जनहित याचिका दायर की गई है. वकील ममता रानी की इस जनहित याचिका में विवाह की तरह ही लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की गुहार लगाई गई है.

याचिका में लिव इन रिलेशनशिप में लगातार बढ़ते धोखे, झांसे और हिंसक अपराधों को रोकने के लिए कारगर गाइड लाइन बनाकर उस पर अमल सुनिश्चित करने का मैकेनिज्म विकसित करने की भी प्रार्थना की गई है.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट अपने पिछले आदेशों को और ज्यादा विस्तार देते हुए पीड़ित या असंतुष्ट पक्षकार के तौर पर महिलाओं की स्थिति को स्पष्ट कर दें, ताकि वो राहत के लिए कानून में मौजूद विकल्प आजमा सकें.

सुप्रीम कोर्ट के धन्नू लाल बनाम गणेशराम और बदरी प्रसाद, इंद्रा शर्मा सहित कई मामलों में दिए गए फैसले का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया है कि कोर्ट उसमें भी मान चुका है कि लिव इन में रहने वाले जोड़ों को भी शादीशुदा की ही तरह माना जाएगा. उनसे पैदा हुए बच्चों को भी पैतृक संपत्ति और अन्य विरासत के अधिकार शादीशुदा दंपति की संतानों की तरह ही हासिल करने का अधिकार होगा. 

याचिका में कहा गया है कि लिव इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन यानी निबंधन के प्रावधान के अभाव में संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन जीने और निजता के अधिकार की सुरक्षा की गारंटी का हनन होता है.

Advertisement

लिव इन में रह रही श्रद्धा की हुई थी हत्या, निक्की यादव का फ्रिज में मिला था शव

दिल्ली में आफताब अमीन पूनावाला नाम के प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. प्रेमी आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे और अलग-अलग इलाकों में जाकर फेंक दिए थे.

वहीं, दूसरे मामले में साहिल गहलोत नाम के युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement