प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर अप्रैल में सुनवाई

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगातार दाखिल हो रही याचिकाओं पर सवाल उठाया है. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है.

Advertisement
Supreme Court (File Photo) Supreme Court (File Photo)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (उपासना स्थल अधिनियम) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी. आज (17 फरवरी) सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पिछली सुनवाई के बाद दाखिल याचिकाओं को लेकर नोटिस जारी किया गया.

सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने कहा कि इस मामले में 3 जजों की पीठ सुनवाई करेगी. 

Advertisement

अब सरकार को दिया जाए आखिरी मौका

याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया जाए.

मुस्लिम पक्ष बोले- केंद्र ने नहीं दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने लगातार दाखिल हो रही याचिकाओं पर सवाल उठाया है. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement