'बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए क्या कर रही है सरकार?', हाईकोर्ट ने मांगा ब्यौरा

यूपी में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण के बढ़ते मामलों को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपना लिया है. कोर्ट ने यूपी सरकार से ये पूछा है कि महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए वे क्या कर रहे हैं. कोर्ट ने सरकार से इसे लेकर चलाई जा रही योजनाओं का ब्यौरा देने के लिए भी कहा है.

Advertisement
इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच (फाइल फोटो) इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

महिलाओं और बच्चों में कुपोषण के बढ़ते मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब सख्त हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुपोषित बच्चों और महिलाओं की स्थिति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से छह हफ्ते में योजनाओं का ब्यौरा मांगा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ये भी पूछा है कि बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार क्या कर रही है? इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार से छह हफ्ते में उन योजनाओं का ब्यौरा देने के लिए भी कहा है जो महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ये भी पूछा है कि क्या सरकार महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कर पा रही है? कोर्ट ने कहा है कि मानव संसाधन की कमी समेत कई कारण हैं. कोर्ट ने इसे लेकर सख्त रुख दिखाते हुए ये भी कहा है कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य का जिम्मा सरकार का है.

कोर्ट ने यूपी सरकार के महिला कल्याण और बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को जनहित याचिका पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई की. लखनऊ बेंच के जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई की.

Advertisement

अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका में राज्य सरकार की ओर से कुपोषित महिलाओं और बच्चों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिए जाने का दावा करते हुए इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है. जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कुपोषित महिलाओं और बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement