प्रपोजल ठुकराया तो बीच सड़क पर खींचे लड़की के कपड़े, बेंगलुरु में सरेआम छेड़छाड़

बेंगलुरु के ज्ञानभारती थाना क्षेत्र में एक युवती से बीच सड़क पर कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज आरोपी सरेआम युवती को परेशान करता था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क पर युवती से छेड़छाड़ (Photo: ITG) सड़क पर युवती से छेड़छाड़ (Photo: ITG)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु एक बार फिर सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शर्मसार करने वाली घटना से हिल गई है. शहर के ज्ञानभारती थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बीच सड़क पर कथित तौर पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक युवक ने युवती को सरेआम परेशान किया और अभद्र हरकतें कीं.

Advertisement

यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे उल्लाल मेन रोड पर ज्ञानज्योति नगर स्थित एक प्राइवेट पीजी के सामने हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो कार से मौके पर पहुंचा था. आरोप है कि उसने सड़क पर युवती को रोका और उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. युवती के मदद के लिए चिल्लाने के बावजूद आरोपी ने कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसके कपड़े खींचने की कोशिश की, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसकी पहचान आरोपी से 30 सितंबर 2024 को इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत और दोस्ती हुई, लेकिन बाद में आरोपी उस पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब इसका विरोध किया, तो कथित तौर पर आरोपी का व्यवहार आक्रामक हो गया.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्पीड़न से परेशान होकर उसने अपनी टेलीकॉलर की नौकरी छोड़ दी और रहने के लिए पीजी में शिफ्ट हो गई. इसके बावजूद आरोपी ने उसका पीछा करना बंद नहीं किया और उसके रहने की जगह के आसपास मंडराता रहा. घटना वाले दिन भी आरोपी इसी सिलसिले में वहां पहुंचा और सरेआम हरकत की.

घटना के बाद युवती ने ज्ञानभारती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement