Viral Jokes in Hindi: खुश होने के लिए किसी मौके की जरूरत नहीं होती है. व्यक्ति को हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. हंसने-खिलखाने से मुश्किल वक्त भी आसानी से निकल जाता है. साथ ही व्यक्ति मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1- मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
लड़का - मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश
2- बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3- टीना - मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मम्मी (गुस्से से) - पत्थर ले और और सबसे पहले मोबाइल फोड़.
4- चिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला - आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की - मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
चिंटू - पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).
aajtak.in