जब टीचर ने बोला- 'तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो', छात्र का जवाब सुनकर उड़ जाएंगे होश

Viral Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. तनाव के कारण आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना मानसिक तनाव के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. हंसने-मुस्कुराने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

> चप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब चप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
चप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.

जब बॉस ने पूछा- 'छुट्टी क्यों चाहिए?' कर्मचारी का मजेदार जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी

> पति (मरते समय अपनी बीवी से) - अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए - कोई बात नहीं जी.
पति - तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति - तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए.

Advertisement

Jokes: जब लड़की ने कहा- 'मैं तुमसे प्यार नहीं करती' सुनकर लड़के ने कही बड़ी मजेदार बात

> टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.

> टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मोलू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं क्या?

Jokes: पत्नी के सुर लगाते ही पति के साथ हो जाता था कुछ ऐसा, जानकर हंसेंगे आप

Advertisement

> टीटू- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रुपये दूंगा.
शीटू– बोल क्या इच्छा है तेरी?
टीटू- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement