Viral Chutkule: जो लोग रोजाना हंसते हैं उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. हंसने से हमारे ब्लड सेल्स अच्छे से काम करते हैं. जिससे दिल का दौरा पड़ने से बचा जा सकता है. नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़कर हंसे और अपने साथियों को भी हंसाएं.
> (गिफ्ट मिलने पर) अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.
पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान....
पोता- दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला...कब्रिस्तान!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चिंटू- आजकल के लड़कों को दो तरह की लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं.
पहली मुझसे बात ना करने वाली.
दूसरी दूसरे लड़कों से बात करने वाली.
> चिंटू- यार से फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते है?
कल मैंने अपनी बहन के तकिया मार के देखा..
तो वह दो मिनट के लिए कोमा में चली गई थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in