Hindi Jokes: टिल्लू ने डॉक्टर को बताया ऐसा ब्लड ग्रुप, जानकर खूब हंसेंगे आप

Funny Jokes In Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

> दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था.
टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई.
दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो? 
टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है.
दोस्त के उड़ गए होश!

 

> शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.

Advertisement

 

'बीड़ी के बंडल में छिपा है एकता का उदाहरण', छात्र का ऐसा जवाब सुन हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप

> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

 

> चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं!

 

Jokes: चोलू ने लड़की वालों के सामने इतनी लंबी-लंबी फेंकी, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

> बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- बात सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है. 
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement

> एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कौन सा ग्रुप है आपका?
टिल्लू- जी नादां परिंदे .
डॉक्टर - ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं,
'व्हाट्सएप के कीड़े'!

 

> शराबी चीकू- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या? आज सारा कैश निकाल लूंगा.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement