दिल्ली समेत कई शहरों में महिलाओं की चोटी काटने की वारदात से सहमे लोग...आगरा में चोटी काटने के शक में 62 साल की महिला की हत्या. दौकी इलाके में ग्रामीणों ने की महिला की पीट-पीटकर हत्या...अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के ऊंचागांव में भी दहशत में लोग...कई महिलाओं की चोटी काटने का सामने आया मामला. उत्तराखंड में आफत की बारिश...चमोली में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे फिर से बंद...लामबगड़ के पास भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे पर बिखरा मलबा...सैकड़ों राहगीर रास्ते में फंसे. हिमाचल में भी कई जगहों पर भारी बारिश के साथ भूस्खलन...चंबा में हाईवे पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां. ओडिशा के तटवर्ती जिलों में भारी बारिश से 48 घंटे में 35 लोगों की मौत...8 जिलों में भारी तबाही. यूपी में भी नदियों में उफान से कई जिलों में बाढ़ का खतरा...बाराबंकी में कई गांवों में जारी किया गया अलर्ट. देखिए 100 शहर 100 खबर....