रियलिटी शो बिग बॉस में बवाल मचा कर सुर्खियों में आए स्वयंभू स्वामी ओम बाबा को एक कार्यक्रम में जाना महंगा पड़ गया. ओम बाबा की मौजूदी से लोग इस कदर भड़के की उनकी धुनाई कर दी.
लोगों का आरोप है कि बाबाजी बिन बुलाए कार्यक्रम में पहुंचे. लोगों के मुताबिक कुछ महिलाओं ने आपत्ति की ओम बाबा ने अपनी हद पार की तो लोगों ने भी आपा खो दिया.