यूपी में हुई माया-अखिलेश की हार के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इस गठबंधन का आगे क्या होगा. माना जा रहा था कि दोनों की सियासी यारी का भविष्य राज्यसभा की इस एक सीट पर ही टिका है तो क्या हार के साथ ही ये दोस्ती खत्म हो जाएगी. या फिर मोदी को चुनौती देने के लिए ये गठबंधन बरकरार रहेगा?