दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह मौजूद हैं. सेंट्रल इलेक्शन कमीशन की बैठक में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मंथन होगा. हिमाचल में नवंबर में चुनाव होने हैं. जेपी नड्डा और प्रेम कुमार धूमल भी बैठक में शामिल हैं. योगी के दौरे से पहले बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को अयोध्या विवाद के जल्द निपटारे की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अदालत से या बातचीत से हल निकले.