अबतक आपने सिर्फ सुना होगा कि पाकिस्तान में आतंकियों को सेना और सरकार का समर्थन हासिल है. हाफिज सईद जैसा आतंकी लाहौर में खुले आम रैलियां करता है जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला जाता है. लेकिन 'आजतक' ये सच्चाई आपको कैमरे से दिखाने जा रहा है.
'आजतक' पहला हिंदुस्तानी न्यूज़ चैनल है जिसने पाकिस्तान की आतंकवादी उगलने वाली जमीन पर पहुंचकर एंटी टेरर रिपोर्टिंग की है. लाहौर पहुंची 'आजतक' की टीम ने वहां दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की जिस रैली को कवर किया, उसमें हाफिज सईद का बेटा तलाह सईद अपने चाचा और लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर अब्दुल रहमान मक्की के साथ मौजूद था.