राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 75 साल में रिटायर होने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'ना तो मैं रिटायर होऊंगा ना ही किसी और को कहूंगा. मैं 75 साल के बाद भी काम करने को तैयार हूँ.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संघ और सरकार के बीच समन्वय में कमी या खटपट के दावे गलत हैं. संघ प्रमुख ने कहा कि किसी से कोई मतभेद नहीं है और बीजेपी सरकार ही नहीं, सभी सरकारों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.