भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में और नई दिल्ली में रेखा गुप्ता ने झाड़ू लगाकर यात्रा को रवाना किया. इस दौरान अहमदाबाद, पुरी और दिल्ली में जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. जबरदस्त भीड़ के मद्देनजर किसी भी अनहोनी या भगदड़ से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.