श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर कमल हासन ने कहा कि उनकी काबिलियत किस्मत का भरोसा नहीं बल्कि बचपन से मेहनत का नतीजा था. वह हर रोज आगे बढ़ती और नई चीजें सीखती थीं. मैं उन्हें देखतक चकित हो जाता था. मैंने श्रीदेवी के साथ 27 फिल्में कीं. आज भी हमारे कान में सदमा के गाने गूंज रहे हैं.