स्वदेश विकसित कम से कम दूरी पर वार वाली बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को भारी बारिश के बीच ओडिशा तट से परीक्षण किया गया. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है. यह बैलिस्टिक मिसाइल 100-150 किमी. के बीच की दूरी पर लक्ष्य को मार सकती है. इससे पारंपरिक लड़ाई में दुश्मनों को गंभीर नुकसान हो सकता है. यह मोबाइल लॉन्चर से भी दागी जा सकती है.
India successfully test fires Prahaar ballistic missile off the coast of Odisha