गुजरात के बनासकांठा जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अपने विकास पर इतराने वाला गुजरात इन दिनों तबाही से परेशान है.बाढ़ के पानी में चारों तरफ बर्बादी दिखाई दे रही है. ऐसी बर्बादी की घड़ी में गुजरात वालों के लिए सेना के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं. खुद एयरमार्शल ने हवाई दौरा करके जानने की कोशिश की है कि कहां हालात ज्यादा बिगड़े हैं, और कहां जवानों की ज्यादा तैनाती की जाए.