ग्वाटेमाला हवाई में ज्वालामुखी के सीरियल ब्लास्ट के बाद हालात जस के तस हैं. लोगों में खौफ है, वहां हर तरफ सिर्फ धुआं और राख है. ग्वाटेमाला के 3763 मीटर ऊंचे फ्यूएगो ज्वालामुखी में 3 जून को विस्फोट हुआ. 8 किलोमीटर के दायरे में भयानक तबाही मची. ज्वालामुखी विस्फोट से अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है.