मेरठ से बीच सड़क पर एक कार द बर्निंग कार बन गई. सड़क पर चलते-चलते अचानक मारुति वैन में आग लग गई. हालांकि कार में बैठे लोग तो उतरकर भाग गए लेकिन कार धू-धू करके जलने लगी. जिसके बाद कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. ये मंजर देखकर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. मामला मेरठ के मवाना रोड का है.