जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ये उपद्रव सुनियोजित था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की रिपोर्ट में हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने की बात भी सामने आई है. पुलिस का है मानना है कि पहले ही उपद्रव की योजना बनाई गई थी और आंसू गैस के गोले पर डालने के लिए गीले कपड़ों तक का इंतजाम था.
The Delhi police probe indicates that the protests at the Jamia Millia Islamia University was a pre-planned one. Watch video for more information.