राजधानी दिल्ली में मॉनसून ने भले ही दस्तक दे दी हो, लेकिन पूरे दिल्ली-NCR में अब भी झमाझम बारिश का इंतज़ार है. मॉनसून के लिए यहां के लोगों को कब तक करना होगा इंतजार, ये जानने आजतक संवाददाता रोहित मिश्रा ने की मौसम विज्ञानी आनंद शर्मा से बात. देखिए ये रिपोर्ट.