भारत माता की जय बोलने को लेकर उठे विवाद की. भारत माता की जय बोलने को लेकर शुरू हुए विवाद में अब इस्लामिक शैक्षणिक संस्था दारुल उलूम भी कूद गई है. दारुल उलूम ने मुसलमानों के लिए भारत माता की जय बोलने को जायज नहीं ठहराया है. दारुल उलूम के मुफ्तियों के मुताबिक मुसलमानों के लिए ऐसा नारा लगाना जायज नहीं है.