उत्तराखंड (Uttarakhand) के विकासनगर में धर्मावाला गांव के एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां एक 4 फीट लंबे कोबरा सांप (Cobra snake) को देखा. लोगों ने जब सांप को भगाने की कोशिश की तो सांप उन पर अपने मुंह से जहर की बौछार करनी शुरू कर दी, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. वहीं घर में सांप के घुसे होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप पर काबू पाया और फिर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. वीडियो देखें.