वो शनिवार की ही रात थी जब दिल्ली में बुराड़ी के एक घर में चल रहा था खौफनाक अनुष्ठान. जिसके बाद अगली सुबह ऐसी खौफनाक तस्वीर बाहर आई कि पूरा देश दहल गया. घर से निकला 11 लोगों का शव. हम बताएंगे किस तरह 60 सवालों के जरिये पुलिस पांच आत्माओं और 11 मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है. देखें- ये पूरा वीडियो.