भारत सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम कोहिनूर हीरे को लेकर सीधे तौर पर दावा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि कोई कोहिनूर को लूट कर नहीं ले गया था. 1849 के सिख युद्ध में हर्जाने के तौर पर दिलीप सिंह ने कोहिनूर अंग्रेजों को दिया था.