दिवाली के त्योहार से पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर लगे प्रतिबंध पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. अदालत ने प्रदूषण की चिंताओं और त्योहार मनाने के अधिकार के बीच संतुलन साधते हुए ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि 'व्यक्तियों के त्योहार मनाने के अधिकार के साथ-साथ पर्यावरण की चिंताओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. हालांकि, यह इजाजत कई कड़ी शर्तों के साथ आई है.