अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में कुल 242 यात्री थे, जिसमें केवल रमेश विश्वास कुमार नामक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ही चमत्कारिक रूप से बच सके. सीट 11A पर बैठे रमेश हादसे के बाद खुद चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे. लंदन से उनके भाई नयन ने बताया कि रमेश ने तुरंत अपने पिता को फोन किया था. हालांकि इसी प्लेन में सवार उनका एक भाई अब भी गायब है. देखिए रिपोर्ट.