मौत तो जिंदगी का आखिरी सच है, और सिर्फ 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का इस सच से सामना हो गया. मौत तो बस उनके तन को आई है, सिल्वर स्क्रीन पर अमर अपने किरदारों के जरिए वो सदियों तक करोड़ों दिलों में धड़कती रहेंगी. हम आपको दिखा रहे हैं, श्रीदेवी के वो दस किरदार जिन्हें जमाना कभी भुला नहीं सकता.