पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कराची में पाकिस्तानी नौसेना की पासिंग आउट परेड के दौरान एक बार फिर कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा, “भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में अंतरराष्ट्रीय समझौतों के अनुसार एक वैध संघर्ष है.” इस बयान में उन्होंने कश्मीर में हो रही हिंसा को कश्मीरियों की लड़ाई बताया और आतंकवाद मानने से इनकार कर दिया.