उत्तरकाशी के स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. 'डेली उत्तराखंड लाइव' नामक चैनल चलाने वाले राजीव स्थानीय मुद्दों को उठाते थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर विश्लेषण के आधार पर इसे प्रथम दृष्टया एक दुर्घटना बताया है. हालांकि, परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और इसे दुर्घटना मानने से इनकार कर रहा है.