मॉनसून ने पहाड़ से मैदान तक जमकर कहर बरपाया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कुदरत की मार से हाहाकार मचा हुआ है. कई इलाकों में बादल फटने से सड़कें मलबे से पट गई हैं, तो कहीं भारी बारिश ने शहरों को जलमग्न कर दिया है. उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन और बादल फटने से पुल टूट गए हैं.