उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा बस हादसा हुआ है. भीमताल के पास एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. जान गंवाने वालों में दो पुरुष, एक महिला हैं. बता दें कि 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय रेस्कयू में जुटे हैं.