उत्तरकाशी के खीर गंगा इलाके में बादल फटने से भीषण तबाही हुई है. सिर्फ 34 सेकंड में पानी का तेज बहाव आया और सब कुछ बर्बाद कर गया. धराली गांव और मुखबा के पास के इलाके में कई होटल, होमस्टे और लॉज पानी के बहाव में बह गए. तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे कई मंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं. इस घटना ने 2013 की केदारनाथ आपदा की याद दिला दी है, जब अचानक बादल फटने से ऐसी ही तबाही मची थी.