उत्तरकाशी में आए भयानक सैलाब ने भारी तबाही मचाई है. मंगलवार दोपहर के बाद धराली और हर्षिल का इलाका पूरी तरह से बाकी दुनिया से कट गया. महज 34 सेकंड के फ्लैश फ्लड ने उत्तरकाशी के एक बड़े इलाके का नक्शा बदल दिया. धराली गांव में पांच-पांच मंजिला इमारतें, होटल, दुकान और मकान मलबे के ढेर में जमींदोज हो गए हैं.